Saturday, July 9, 2022

Fund of the Week: एक्सिस ब्ल्यूचिप फंड ने 12 साल में तिगुना किया पैसा, क्या आपको इसमें इनवेस्ट करना चाहिए?

अगर आप शानदार रिटर्न वाले इक्विटी फंड की तलाश में हैं तो एक्सिस ब्ल्यूचिप फंड पर विचार कर सकते हैं। इस स्कीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह लार्ज कैप फंड है। इसका 74.67 फीसदी पैसा लार्ज कैप शेयरों में लगा है। मिडकैप शेयरों में इसका सिर्फ 2.48 फीसदी निवेश है। पांच साल में Axis Bluechip Fund-Growth Regular का रिटर्न 79.76 फीसदी है। 10 साल में रिटर्न 283 फीसदी है। यह फंड जनवरी 2010 में लॉन्च हुआ था। तब से इसने 305 फीसदी रिटर्न दिया है। लार्जकैप शेयरों में ज्यादा निवेश के साथ यह रिटर्न अट्रैक्टिव है। इस फंड ने कुल 42 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। इसका करीब 39 फीसदी निवेश सिर्फ 5 कंपनियों में है। इसके पोर्टफोलियो में शामिल बड़ी कंपनियों में ICICI Bank (9.62 फीसदी), Bajaj Finance (8.53 फीसदी), Infosys (7.40 फीसदी), Avenue Supermarkets (7.13 फीसदी), HDFC Bank (6.97 फीसदी), TCS (6.05 फीसदी), RIL (5.21 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (4.38 फीसदी) शामिल हैं। यह भी पढ़ें : Elon Musk के डील रद्द करने के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी Twitter, जानिए आगे क्या हो सकता है इस स्कीम का ऑब्जेक्टिव लंबी अवधि में कैपिटल एप्रशिएशन है। इसका पोर्टफोलियो डायवर्सिफायड है। इस फंड में आप सिर्फ 500 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं। अगर आप एकमुश्त अमाउंट इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5000 रुपये इनवेस्ट करना होगा। इस फंड का बेंचमार्क S&P BSE 100 TRI है। इस फंड का एक्सपेंस रेशियो 1.74 फीसदी है, जो इस कैटेगरी के फंडों के 2.12 फीसदी के एवरेज एक्सपेंस रेशियो के मुकाबले कम है। इस फंज एक्जिट लोड 1 फीसदी है। इसका मतलब है कि अगर आप इस फंड को एक साल के अंदर बेच देते हैं तो सेल वैल्यू का 1 फीसदी एग्जिट लोड देना पड़ेगा। Axis Bluechip Fund के फंड मैनेजर श्रेयांश देवालकर हैं। वह नवंबर, 2016 से इस फंड का प्रबंधन कर रहे हैं। उन्होंने बीटेक की डिग्री लेने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी के JBIMS से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। इससे पहले वह बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर रह चुके हैं। यह फंड उन इनवेस्टर्स के लिए अच्छा है जो कम से कम 3 से 4 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं। हालांकि, इक्विटी फंड में निवेश की अवधि लंबी होने पर अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है। छोटी अवधि (3 से 4 साल) के लिए अगर आप इनवेस्ट कर रहे हैं तो आपको थोड़ा लॉस हो सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n8RrgKi
via

No comments:

Post a Comment