Wednesday, July 6, 2022

Delhivery को एडलवाइज से मिला थम्सअप, लगातार 7 में से 6 कारोबारी सत्रों में दिखी तेजी

ब्रोकरेज फर्म Edelweiss से Buy रेटिंग मिलने के बाद Delhivery के शेयरों में लगातार 7 में से 6 कारोबारी सत्रों में तेजी देखने को मिली है। Edelweiss का मानना है कि Delhivery ब्रेक इवन (ना घाटा, ना मुनाफा) की स्थिति की औऱ तेजी से बढ़ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए Edelweiss ने इसके लिए 650 रुपये का टारगेट दिया है। आज के कारोबार में भी इस स्टॉक में 16.75 रुपये यानी 3.30 फीसदीकी तेजी देखने को मिली और यह 524.30 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले 7 कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक 4 फीसदी भागा है जबकि लिस्टिंग के बाद से अब तक इसमें 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है । वित्त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में कंपनी का एबिटडा पॉजिटिव होता नजर आया है। पावर सेक्टर के इस स्टॉक पर Emkay Global की है नजर, करा सकता है जोरदार कमाई Edelweiss का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो हरे निशान में आ जाएगा। उसके बाद वित्त वर्ष 2025 तक कर बाद मुनाफा और कैश फ्लो भी पॉजिटिव हो जाएगा। Edelweiss का कहना है कि आईपीओ के बाद कंपनी के बुक में 6400 करोड़ रुपये का कैश है। ऐसे में Delhivery को कई सालों तक अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए बाहर से फंड जुटाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। Edelweiss का यह भी कहना है कि आगे कंपनी 9 फीसदी कोर प्रॉफिट मार्जिन हासिल करती नजर आ सकती है। वहीं वित्त वर्ष 2022-25 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 30 फीसदी काग्रोथ देखने को मिल सकता है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।  (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/70BwGVZ
via

No comments:

Post a Comment