Sunday, June 26, 2022

Warren Buffett ने बताया Stock Market में निवेश का सबसे अच्छा तरीका, जान लीजिए होगा फायदा

Warren Buffett ने ऐसे आम लोगों को कुछ सलाह दी है, जो स्टॉक मार्केट में निवेश के इच्छुक हैं और इंतजार बिल्कुल भी नहीं करना चाहते। इंस्टाग्राम पर इन दिनों नजर आ रहे एक पुराने वीडियो में बफे ने कहा, संपत्ति खड़ी करने के लिए इनवेस्टर्स को “लगातार S&P 500 low-cost index fund में खरीदारी करनी चाहिए। हर हालात में खरीदारी करनी चाहिए।” सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बर्कशायर हैथवे की एनुअल शेयरहोल्डर्स मीटिंग में उस समय यह सलाह दी, जब उनसे पूछा गया कि 30 अरब डॉलर कैसे कमाए जाएं। उस समय बफे की इतनी ही नेटवर्थ थी। क्या है एक इनवेस्टर का बेस्ट फ्रेंड दुनिया के दिग्गज निवेशक की नेटवर्थ इस समय 120 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है। बफे ने कहा कि कंपाउंड इंटरेस्ट एक इनवेस्टर का बेस्ट फ्रेंड है। उन्होंने कहा, जल्दी शरुआत करें। उन्होंने कहा, “मैं काफी पहले ऐसा करना शुरू कर दिया था।” वॉरेन बफे की एक अन्य सलाह के मुताबिक, S&P 500 low-cost index fund में लगातार खरीदारी करते रहें। मुझे लगता है कि यह तरीका हमेशा ही व्यावहारिक रहता है। View this post on Instagram A post shared by Warren Buffett Videos

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/g1TENld
via

No comments:

Post a Comment