Wednesday, June 1, 2022

Tata Motors की बिक्री मई महीने में 185% बढ़ी, Maruti Suzuki ने किया अब तक का सबसे अधिक एक्सपोर्ट

ऑटोमोबाइल कंपनियों की मई महीने के बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में मई महीने में 185 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी ने मई में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 76,210 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 26,661 गाड़ियों का था। टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री मई महीने में सालाना आधार पर 204 फीसदी बढ़कर 74,755 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 24,552 यूनिट्स थी। कंपनी ने मई महीने में फैक्ट्री से डीलर्स के पास 43,341 यूनिट्स भेजी। यह मई 2021 में डीलर्स को भेजी गई 15,181 यूनिट्स के ढाई गुने से भी अधिक है। इसी तरह, कंपनी की घरेलू कर्मशियल बिक्री मई महीने में बढ़कर 31,414 यूनिट्स रही, जो पिछले साल मई में 9,371 यूनिट्स थी। मारुति सुजकी (Maruti Suzuki) मारुति सुजकी ने मई महीने में कुल 161,413 गाड़ियो की बिक्री की। इसमें से 128,000 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने घरेलू मार्केट में की है, जबकि 6,222 यूनिट्स की बिक्री दूसरे ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर को की गई है। यह भी पढ़ें- Shark Tank के कॉन्टेस्टेंट वॉरियर को मिला दुबई में प्रजेंटेशन का मौका, अशनीर ग्रोवर सहित जजों ने उड़ाया था मजाक मारुति ने मई महीने में 27,191 गाड़िया एक्सपोर्ट की, जो इसका किसी एक महीने में किया गया अब तक का सबसे अधिक एक्सपोर्ट है। पिछले साल मई में कंपनी ने 11,262 गाड़िया एक्सपोर्ट की है। मई महीने में मारुति की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी गाड़ियों की बिक्री 17,408 यूनिट्स रहा। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 4,760 यूनिट्स था। अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड के कमर्शियल व्हीकल की कुल बिक्री मई महीने में करीब चार गुना बढ़कर 13,273 रही है। कंपनी ने पिछले साल मई में 3,199 यूनिट्स की बिक्री की थी। अशोक लीलैंड ने मई महीने में घरेलू बाजार में 12,458 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 2,738 यूनिट्स का था। कंपनी के मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री मई महीने में 7,268 यूनिट्स रही। जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 5,190 यूनिट्स रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मई महीने में सालाना आधार पर 208 फीसदी बढ़ी है। ट्रैक्टर सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में मई महीने में 48 फीसदी बढ़ी है। मई महीने में कंपनी की कुल बिक्री 53,726 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल मई में 17,447 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो बजाज ऑटो ने बुधवार को बताया कि मई महीने में उसकी कुल बिक्री 2,75,868 यूनिट्स रही। पिछले साल मई में कंपनी की बिक्री 2,71,862 यूनिट्स थी। बजाज ऑटो के कमर्शियल व्हीकल की मई महीने में कुल घरेलू बिक्री का आंकड़ा 1,12,308 यूनिट्स रहा, जो एक साल पहले 60,830 यूनिट्स था। वहीं कंपनी के दो-पहिया वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 59 फीसदी बढ़कर 96,102 यूनिट्स रही।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QikoRHx
via

No comments:

Post a Comment