Sunday, June 5, 2022

Single Use Plastic Ban: पंजाब में जुलाई से बंद होगी सिंगल-यूज प्लास्टिक, विश्व पर्यावरण दिवस मान सरकार का ऐलान

Single Use Plastic Ban: पंजाब (Punjab) सरकार ने जुलाई से सिंगल-यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर प्रतिबंध लगाने की रविवार को घोषणा की। विश्व पर्यावरण दिवस-2022 (World Environment Day 2022) के मौके पर राज्य-स्तर पर एक डिजिटल समारोह का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में पंजाब के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण सचिव राहुल तिवारी ने पर्यावरण को बचाने के लिए राज्य सरकार के इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब को हरा-भरा और सशक्त बनाने के लिए जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया जाएगा। तिवारी ने कहा, "मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार हमारे पूज्य गुरुओं के बताए रास्ते पर चलकर पंजाब को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है।" केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने और ‘साफ और हरा-भरा’ पर्यावरण के अहम शासनादेश के तहत पर्यावरण को बेहतर बनाने में योगदान करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात एक आधिकारिक बयान के अनुसार, तिवारी ने राज्य भर में 55 सीवेज ट्रींटमेंट प्लांट शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ये अत्याधुनिक प्लांट कुछ हद तक जल प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ खेती और उससे जुड़ी दूसरी गतिविधियों के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करेंगे। इस बीच, उन्होंने राज्य के अनमोल प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए शहीद भगत सिंह पंजाब राज्य पर्यावरण पुरस्कार को संस्थागत बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार प्राकृतिक संसाधनों के बचाव के लिए व्यक्तियों/संगठनों की तरफ से की गई शानदार और कड़ी मेहनत को मान्यता देगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lYxWwcd
via

No comments:

Post a Comment