PM AWAS Yojana: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिलने वाले फायदे को साल 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इससे ग्रामीण इलाकों में गरीबों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का मकसद देश के ग्रामीण इलाके के गरीब लोगों को पक्का घर मुहैया कराना है। सरकार ने इस योजना के तहत 2.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हे पक्का घर नहीं मिल सका। लिहाजा सरकार ने इस योजना को बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने दी जानकारी केंद्र सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना में केंद्र सरकार का कुल खर्च 1,43,782 करोड़ रुपये होगा और इसमें नाबार्ड को लोन के इंट्रेस्ट पेमेंट के लिए 18,676 करोड़ रुपये शामिल है। दरअसल, सरकार इस योजना के जरिए पहाड़ी राज्यों को भी 90 फीसदी और 10 फीसदी के आधार पर पेमेंट करती है। जबकि बाकी केंद्र और राज्यों का 60 फीसदी और 40 फीसदी पेमेंट करना होता है। वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार 100 फीसदी पैसे खर्च करती है। साल 2021 नवंबर तक 1.65 65 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। PM kisan: करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर, जल्दी आएगी 12वीं किश्त, पहले कर लें यह काम इन नंबरों पर करें शिकायत अगर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के बारे में कोई बड़ी समस्या है, तो इन नंबरों में शिकायत कर सकते हैं। पीएम आवास योजना शहरी के लिए टोल फ्री नंबर- 1800-11-3377 पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए टोल फ्री नंबर -1800-11-6446 पीएम आवास योजना टोल फ्री नंबर- 1800-11-8111 एक अन्य शहरी -1800-11-6163 पीएम आवास योजना के लिए एक और टोल फ्री नंबर- 18003456527 पीएम आवास योजना के लिए मोबाइल व्हाट्सएप नंबर- 7004193202 इसके अलावा आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपनी शिकायत आप ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर दर्ज कर सकते हैं। साल 2015 में लॉन्च हुई थी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को पीएम मोदी ने साल 2015 में लांच किया था। ग्रामीण आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर की मरम्मत करवाने और घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/e4pGqEP
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Microsoft CEO Satya Nadella sold half of his shares in the company from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/31bQkvB via
-
Brazil counts almost 58,000 dead by COVID-19, and more than 1.2 million cases of the disease. from Top World News- News18.com https://ift....
-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oQ7Bmg via
No comments:
Post a Comment