Friday, June 10, 2022

जब चाहे नए लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च कर सकेंगी कंपनियां, Irdai का बड़ा ऐलान, आपको होंगे ये फायदे

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां अब जब चाहे अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर सकेंगी। उन्होंने अब इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा (Irdai) से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल इरडा ने ज्यादातर जीवन बीमा उत्पादों (life insurance products) के लिए यूज एंड फाइल यानी ‘उपयोग करो और फाइल करो’ की व्यवस्था को लागू कर दिया है। Irdai ने कुछ दिन पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स (health insurance products) के साथ ही जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स (general insurance) के लिए इसी तरह की छूट देने का ऐलान किया था। मिलेंगे नए प्रोडक्ट, देश में बढ़ेगा इंश्योरेंस कवरेज एक प्रेस रिलीज में इरडा ने कहा कि भारत में पूर्ण बीमा कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में अपने रिफॉर्म के एजेंडे पर काम को जारी रखते हुए ज्यादातर लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के लिए ‘यूज एंड फाइल’ की सुविधा का विस्तार किया है। रेगुलेटर ने कहा, इसका मतलब है कि अब लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां इरडा की पहले मंजूरी लिए बिना भी इन प्रोडक्ट्स् को लॉन्च कर सकेंगी। क्या 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? कल्पेन पारेख की सलाह जान लीजिए बाजार की बदलती जरूरतों को मिलेगी तवज्जो इंडस्ट्री जब शुरुआती दौर में थी तब इंश्योरेंस कंपनियों के लिए कोई लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले मंजूरी लेना जरूरी था। इरडा ने कहा कि इंडस्ट्री के मैच्योर होने के साथ यह महसूस किया गया कि अब जरूरी छूट दी जा सकती हैं। इंश्योरेंस रेगुलेटर ने कहा, इस कदम से लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां बजार की बदलती जरूरतों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से ज्यादातर प्रोडक्ट लॉन्च करने में सक्षम हो जाएंगे। हालांकि सेविंग्स, पेंशन और एन्युटी स्कीम को इससे अलग रखा गया है। Zerodha के फाउंडर ने भारतीय स्टॉक मार्केट को बताया अमेरिका से बेहतर, जानिए किस आधार पर की तुलना? पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेंगे ज्यादा विकल्प Irdai के मुताबिक, इससे बीमा कंपनियों के लिए कारोबारी सुगमता में सुधार होगा और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए विकल्प भी बढ़ेंगे। इरडा ने कहा, इंश्योरेंस इंडस्ट्री इस अवसर को प्रोडक्ट की डिजाइनिंग और प्राइसिंग के लिहाज से बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से काम करेगी। इससे देश में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इरडा ने कहा, लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में बोर्ड से स्वीकृत प्रोडक्ट मैनेजमेंट और प्राइसिंग पॉलिसी होने की उम्मीद की जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1ZCrs2d
via

No comments:

Post a Comment