Wednesday, June 1, 2022

IPPB vs Post Office Savings Account: सेविंग अकाउंट खुलवाने पर कितना मिल रहा है ब्याज, जानें सभी फायदे

IPPB vs Post Office Savings Account: सेविंग अकाउंट खोलना किसी भी निवेश के लिए उठाया पहला कदम होता है। सेविंग अकाउंट खोलने से पहले वह कि आपका पैसा कितना सुरक्षित है और दूसरा उस पर कितना ब्याज मिल रहा है। आप डाकघर बचत खाते (Post office Saving Account) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) सेविंग अकाउंट का ऑप्शन देख सकते हैं। ये सेविंग अकाउंट ऑप्शन पोस्ट ऑफिस चला रहा है। IPPB ने कल सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर घटाई है। आइए जानते हैं कि IPPB और Post office Saving Account में कितना ब्याज मिल रहा है। IPPB सेविंग अकाउंट IPPB तीन तरह के सेविंग अकाउंट ऑफर करता है। रेग्युलर सेविंग अकाउंट, डिजिटल सेविंग अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट। IPPB के रेग्युलर सेविंग अकाउंट में शुरुआती न्यूनतम राशि लेकर कोई नियम नहीं है और ग्राहक को मंथली न्यूनतम राशि अकाउंट में बनाए रखने को लेकर भी कोई नियम नहीं है। ये अकाउंट पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से भी जोड़ा जा सकता है। इसमें पैसा निकालने की भी कोई लिमिट नहीं होती। कौन खोल सकता है अकाउंट जैसा कि नाम से पता चलता है, 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार और पैन कार्ड है, वह IPPB मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जीरो बैलेंस के साथ एक डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकता है। ग्राहकों को मुफ्त रुपे वर्चुअल डेबिट कार्ड, न्यूनतम राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं, मुफ्त मासिक ई-स्टेटमेंट जैसे फायदे मिलेंगे। बस आपको खाता खोलने के 12 महीनों के अंदर KYC करानी होगी। डाकघर बचत खाते (Post Office Savings Accounts - POSB) ये पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। इसमें एक अकेला वयस्क, दो वयस्क, एक नाबालिग की ओर से एक अभिभावक, एक विकृत दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक5 या दस वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग सभी डाकघर में सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। एक खाता शुरू करने के लिए 500 रुपये की न्यूनतम जमा राशि आवश्यक है, इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। आप न्यूनतम 50 रुपये निकाल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। ये 10 तारीख के बाद और महीने के अंत तक के बीच में न्यूनतम राशि के आधार पर तय किया जाता है। सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज जो कि अगर 10,000 रुपये से कम है, तो उस पर ब्याज नहीं लगता। LIC के मार्केट कैप में गिरावट, सबसे मूल्यवान कंपनियों में ICICI Bank के बाद 7वें स्थान पर खिसकी, ऐसे बदल गई टॉप 10 लिस्ट

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GAHDx0w
via

No comments:

Post a Comment