Monday, June 6, 2022

Indian Currency: RBI ले सकता है जल्द ही बड़ा फैसला, नोटों पर दिख सकती है रवीन्द्रनाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो

Indian Currency: अब वो दिन दूर नहीं, जब आपको नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा अन्य कई हस्तियों की फोटो दिखने लगेगी। आपको नोटों पर देश के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) और रवीन्द्रनाथ टैगोर (Rabrindranath Tagore) की फोटो देखने को मिल सकती है। अब तक भारतीय नोटों (Indian Currency Notes) पर सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो ही छपती आई है। अब लोगों को महात्मा गाँधी की फोटो वाले नोटों के साथ ही टैगोर और कलाम की फोटो वाले नोट भी देखने को मिल सकती है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस (New Indian Express ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) कुछ बैंक नोटों (Bank Notes) की एक श्रृंखला पर कलाम और टैगोर के वॉटरमार्क का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। RBI पहली बार कर रहा है विचार बता दें कि मौजूदा समय में जिन नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो छपी है। महात्मा गांधी को उनके 100वें जन्म समारोह के सम्मान में 1969 में पहली बार नोटों पर छापा गया था। यह पहली बार है जब RBI बैंक नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा अन्य नामचीन हस्तियों की फोटो लगाने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और RBI के तहत आने वाले सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरोपरेशन ऑफ इंडिया (Security Printing and Minting Corporation of India -SPMCIL) ने गांधी, टैगोर और कलाम के वाटरमार्क वाली तस्वीरों के नमूनों के दो अलग-अलग सेट IIT दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप टी शाहनी (Dilip T Shahani) को भेज दिए गए हैं। प्रोफेसर शाहनी को दो सेटों में से एक सेट चुनकर सरकार के सामने पेश किया गया है। कहा जा रहा है कि इसका अंतिम फैसला हाई लेवल की होने वाली मीटिंग में लिया जाएगा। बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें आसान तरीका अमेरिकी डॉलर में भी मिलती हैं अलग-अलग तस्वीरें अमेरिका (America) में अलग-अलग मूल्यवर्ग के डॉलर्स (Dollars) में जॉर्ज वाशिंगटन, बेंजामिन फ्रैंकलिन, थॉमस जेफरसन, एंड्रयू जैक्सन, अलेक्जेंडर हैमिल्टन और अब्राहम लिंकन सहित 19वीं सदी के कुछ राष्ट्रपतियों (Presidents) की तस्वीरें छपी हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FtZhjcC
via

No comments:

Post a Comment