Thursday, June 2, 2022

बूढ़े माता-पिता के नाम कराओ FD, मिलेगा 0.50% ज्यादा ब्याज, जानें प्राइवेट बैंकों के 10 बेस्ट ऑफर

FDs for senior citizens : RBI के मई में रेपो रेट 40 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी किए जाने के बाद, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Canara Bank और  Bank of India सहित कई लेंडर्स अपने सीनियर सिटीजंस की तीन साल के Fixed Deposits यानी FD की ब्याज दर बढ़ा दी हैं। छोटे प्राइवेट सेक्टर के बैंक अब इस एफडी पर 7.1 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। बैंकबाजार द्वारा संकलित डाटा से यह बात सामने आई है। बैंक सामान्य एफडी की तुलना में सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देते हैं। हम इस सीनियर सिटीजंस पर केंद्रित 3 साल की एफडी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं... डीसीबी बैंक DCB BANK सीनियर सिटीजंस की तीन साल की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। प्राइवेट लेंडर्स में यह सबसे ज्यादा ब्याज दर है। इसमें किया गया 1 लाख का निवेश 1.24 लाख रुपये हो जाएगा। बंधन बैंक, इंडसइंड और यस बैंक Bandhan Bank, IndusInd Bank और Yes Bank सीनियर सिटीजंस की तीन साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज देते हैं। इमें किया गया 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में 1.23 लाख हो जाएगा। PM Kisan: अभी तक बैंक खाते में नहीं आया पीएम किसान का पैसा, तो तुरंत यहां करें फोन, आ जाएंगे 2000 रुपये आरबीएल बैंक RBL Bank सीनियर सिटीजंस की तीन साल की एफडी पर 6.8 फीसदी ब्याज ऑफर करता है। इसमें किया गया 1 लाख का निवेश तीन साल में 1.22 लाख रुपये हो जाएगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक IDFC First Bank सीनियर सिटीजंस की तीन साल की एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज देता है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में 1.21 लाख रुपये हो जाएगा। 1 जुलाई के बाद PAN-Aadhaar लिंक कराना पड़ेगा महंगा, अभी कर लें यह काम, जानें आसान तरीका एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, आईडीबीआई और कोटक महिंद्रा Axis Bank, Federal Bank, IDBI Bank और Kotak Mahindra Bank इस तीन साल की एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज ऑफर करते है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में 1.20 लाख रुपये हो जाएंगे। ज्यादा डिपॉजिट जुटाने के लिए छोटे बैंक ऊंची ब्याज दर की पेशकश करते हैं। एफडी का 1 जून तक का डाटा लेंडर्स की वेबसाइट से लिया गया है। ये ब्याज दरें 60-80 (1 करोड़ रुपये से कम की जमा) वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैं। इसमें सभी लिस्टेड प्राइवेट बैंक का डाटा लिया गया है।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9mufBFg
via

No comments:

Post a Comment