Thursday, June 2, 2022

अगले हफ्ते 2 कंपनियों के बोनस शेयर और 1 स्टॉक स्प्लिट पर रहेगी बाजार की नजर, क्या आपको भी है खबर!

अगले हफ्ते 2 कंपनियां बोनस शेयर जारी करने वाली है जबकि 1 कंपनी के शेयरों का विभाजन होगा। Varun Beverages और NINtec SYSTEMS के बोनस शेयर अगले हफ्ते जारी होगे। जबकि G G Engineering के शेयरों का शेयर विभाजन अगले हफ्ते होने वाला है। इन तीन कार्पोरेट एक्शन पर जून की दूसरी तिमाही में बाजार की नजर रहेगी। वरुण ब्रेवरेजेज (Varun Beverages) कंपनी के बोर्ड ने 2 पर 1 नए शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 जून 2022 होगी। यानी यह स्टॉक 6 जून 2020 को एक्स-बोनस ट्रेडिंग करता नजर आएगा। यह स्टॉक वर्तमान में 0.60 फीसदी के अपसाइड गैप के साथ 1,115.75 रुपये पर नजर आ रहा है। यह स्टॉक अपने 5 days, 20 days, 50 days, 100 days और 200 days मूविंग एवरेज पर काम कर रहा है। निन्टेक सिस्टम्स   NINtec SYSTEMS ) NINtec SYSTEMS के बोर्ड ने भी 2 शेयरों पर 1 नए शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 जून 2022 होगी। यानी यह स्टॉक 6 जून 2020 को एक्सबोनस ट्रेडिंग करता नजर आएगा। यह स्टॉक वर्तमान में पिछली क्लोजिंग से 4.98 फीसदी बढ़त के साथ 46.35 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। पिछले 1 हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में 21 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। Top picks: एक्सिस सिक्योरिटीज को इन स्टॉक्स पर है भरोसा, जून महीने में करा सकते हैं छप्पर फाड़ कमाई जी जी इंजीनियरिंग (G G Engineering) G G Engineering के बोर्ड ने कंपनी के स्टॉक के विभाजन के लिए 9 जून 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी के 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू के 2 शेयर में विभाजित किया जाएगा। इस पेनी स्टॉक ने 1 साल में 75.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 2022 में अब तक इस स्टॉक ने 57.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 66.35 फीसदी टूटा है। वहीं पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 1.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 5.30 रुपये के वर्तमान बाजार भाव पर आज यह स्टॉक 5.58 फीसदी के अपसाइड गैप पर नजर आ रहा था। यह स्टॉक इस समय अपने 5 day और 20-day मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है लेकिन 50 days, 100 days और 200 day के नीचे ट्रेड कर रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wVYvP1g
via

No comments:

Post a Comment