Thursday, May 5, 2022

Rainbow Children's Medicare IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले या नहीं

Rainbow Childrens Medicare IPO: रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के शेयरों का आज यानी गुरुवार 5 मई को अलॉटमेंट हो सकता है। कंपनी के 1,595 करोड़ के IPO के लिए जिन निवेशकों ने बोली लगाई है, वे आज शाम BSE की वेबसाइट और आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अपने अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं। रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार KFin Technologies लिमिटेड है। रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर IPO के अलॉटमेंट को ऑनलाइन ऐसे करें चेक- जैसा ऊपर बताया गया, रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले निवेशक BSE की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर जाकर अपने अलॉटमेंट के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वे KFin टेक की वेबसाइट karisma.kfintech.com पर जाकर भी अपने अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं। BSE की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट 1. यूजर्स BSE की ऊपर दी हुई वेबसाइट को खोलें या फिर वे सीधे bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक को भी खोल सकते हैं। 2. इस लिंक को खोलने के बाद 'रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर आईपीओ' को चुनें। 3. रेनेबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर आईपीओ के अपने एप्लिकेशन नंबर को दिए गए जगह पर भरें 4. अपना PAN नंबर डालें। 5. इसके बाद 'I'm not a robot पर क्लिक करें 6. अंत में Submit बटन को दबाएं। इसके बाद आपके रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा। यह भी पढ़ें- इस भारतीय स्टार्टअप ने कर्मचारियों को ऑफिस में आधे घंटे तक सोने की दी इजाजत, NASA की स्टडी के आधार पर लिया फैसला रजिस्ट्रार KFin Tech की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस 1. KFin Tech की वेबसाइट पर अपने अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए सीधे kprism.kfintech.com/ipostatus/ लिंक को अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में खोलें। 2. Rainbow Children's Medicare IPO को सलेक्ट करें। 3. इसके बाद IPO एप्लिकेशन नंबर या DPID/क्लाइंट ID या पैन में से कोई एक विकल्प चुनें। 4. ऊपर जो भी विकल्प चुना है उसके डिटेल्स भरें। 5. कैप्चा को भरे। 6. Submit बटन पर क्लिक करें इसके बाद रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर IPO के शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा। Rainbow Children's Medicare IPO GMP इस बीच Rainbow Children's Medicare के शेयर ग्रे मार्केट में गुरुवार को 40 रुपये या 5 फीसदी के प्रीमियम पर उपलब्ध है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि इस स्टॉक की लिस्टिंग पॉजिटिव नोट पर होने के संकेत मिल रहे है। हालांकि सेकेंडरी मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव के स्थिति देखने को मिल रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XzxASnp
via

No comments:

Post a Comment