Sunday, May 8, 2022

स्मार्टफोन में नेटवर्क की किचकिच से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, पल भर में दूर होगी दिक्कत

आपके पास महंगा स्मार्टफोन (SmartPhone) सस्ता वाला हो या महंगा वाला। नेटवर्क की समस्या जब आती है तो कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी कमजोर नेटवर्क की वजह से कॉल डिसकनेक्ट की समस्या समस्या आने लगती है। ऐसी स्थिति में यूजर्स सर्विस प्रोवाइडर को बदलने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि इस समस्या से निपटने के लिए स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर मिलता है, जो इस दिक्कत को पलक झपकते ही दूर कर सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर में Wi-Fi होना बहुत जरूरी है। यानी Wi-Fi के जरिए आप नेटवर्क की समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा। Wi-Fi Calling फीचर आपको बता दें कि हर एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन और iPhone में Wi-Fi Calling की फीचर की सविधा मिलती है। इसके जरिए नेवटर्क की आ रही समस्या को सुलझा सकते हैं। अगर आप iPhone यूजर्र हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा। फिर Mobile Data सेक्शन पर क्लिक करना गा। अब यूजर्स को Wi-Fi Calling का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। यह ऑप्शन आपको तभी नजर आएगा जब आपका नेटवर्क Wi-Fi Calling सपोर्ट करता होगा। अब आपको Wi-Fi Calling on This iPhone इनेबल करना होगा। बस आपकी नेटवर्क की समस्या खत्म हो गई। Reliance Jio Q4: टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते मुनाफे में दिखा उछाल, यूजर बेस में गिरावट कायम एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अगर आप Android यूजर हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। यहां Network & Internet के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने Wi-Fi Preferences का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आपको Advanced के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां से आप Wi-Fi Calling के ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि कई बार एंड्रॉइड स्किन अलग-अलग होने की वजह से आपको वाईफाई इनेबल करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है। ऐसे में आप सेटिंग में जाकर Wi-Fi Calling को सीधा सर्च भी कर सकते हैं। मिलेगा यह फायदा इस ऑप्शन की मदद से नेटवर्क खराब होने पर भी आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप सामान्य फोन कॉल की तरह ही वाई-फाई कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cgxTZIK
via

No comments:

Post a Comment