Saturday, May 21, 2022

Aadhar Card: आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड? UIDAI ने बताया सबसे आसान तरीका

Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है। यह देश के नागरिकों का पहचान पत्र और पता के लिए बेहद खास है। इसमें 12 अंकों की एक व्यक्तिगत संख्या है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India -UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। इस आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है। अब आप कहीं से भी अपना ई-आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार यह आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है। देश के नागरिकों को बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर बताया कि आप अब कहीं से भी घर बैठे, कभी भी अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसे mAadhar ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।   #UpdateMobileInAadhaar You can download your e-Aadhaar at any place, any time from our website or #mAadhaar app. Authentication done by OTP received on your registered mobile number with your #Aadhaar. Write to us, if you have any queries. pic.twitter.com/tJgWIXZEnW — Aadhaar (@UIDAI) May 20, 2022   इस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार - यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। - ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें या https://ift.tt/gyv7NFz इस लिंक पर जाएं। - ‘I have’ सेक्शन से ‘Aadhaar’ विकल्प को चुनें। - 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें। अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनें। - कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और फिर OTP डालें। - ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें। eMudhra के इश्यू से दूर रहें, Delhivery की लिस्टिंग होगी कमजोर लेकिन Venus देगा मुनाफा: सोनम श्रीवास्तव

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JhOzUci
via

No comments:

Post a Comment