Monday, May 16, 2022

इन स्मॉलकैप फंड ने कोविड-19 के 2 सालों के दौरान दिया 365% का रिटर्न, आइए डालते हैं इनपर एक नजर

स्मॉलकैप फंडों ने पिछले 2 सालों के दौरान 201 फीसदी का कैटेगरी औसत रिटर्न दिया है। 2 साल पहले कोविड के कारण सरकार ने तमाम प्रतिबंधों का ऐलान किया था। अब 31 मार्च 2022 से सरकार ने कोविड के मामलों में भारी गिरावट के बाद इन प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में स्मॉलकैप फंडों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। स्मॉलकैप फंडों की टॉप 10 स्कीम फंडों में 5 स्कीम फंड ऐसी रही है जिन्होंने 223 फीसदी के स्मॉलकैप बेंचमार्क रिटर्न से ज्यादा बेहतर रिटर्न दिया है। आइए इन स्मॉलकैप स्कीमों पर डालते है एक नजर। Quant Small Cap Fund- पिछले 2 साल के कोरोना काल में Quant Small Cap Fund ने 365 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह अपने सभी फंडों में रुल आधारित निवेश रणनीति अपनाता है। Canara Robeco Small Cap Fund- इस फंड की AUM 2,304 करोड़ रुपये है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने 248 फीसदी का रिटर्न दिया है। Nippon India Small Cap Fund- इस फंड की AUM 17,482 करोड़ रुपये है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने 240 फीसदी का रिटर्न दिया है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के इस शेयर पर ब्रोकरेज की भी खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टारगेट Kotak Small Cap Fund- इस फंड की AUM 2.84 लाख करोड़ रुपये है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने 229 फीसदी का रिटर्न दिया है। L&T Emerging Business Fund- इस फंड की AUM 7,100 करोड़ रुपये है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने 225 फीसदी का रिटर्न दिया है। BOI AXA Small Cap Fund- पिछले 2 साल की अवधि में इसने 220 फीसदी का रिटर्न दिया है। Edelweiss Small Cap Fund - इस फंड की AUM 1,050 करोड़ रुपये है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने 211 फीसदी का रिटर्न दिया है। ICICI Prudential Small Cap Fund- इस फंड की AUM 3,380 करोड़ रुपये है। पिछले 2 साल की अवधि में इसने 205 फीसदी का रिटर्न दिया है। DSP Mutual Fund- पिछले 2 साल की अवधि में इसने 198 फीसदी का रिटर्न दिया है। Sundaram Small Cap Fund- पिछले 2 साल की अवधि में इसने 197 फीसदी का रिटर्न दिया है। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jvMeYt5
via

No comments:

Post a Comment