Thursday, April 7, 2022

IDFC Ltd ने अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, 20 अप्रैल होगी रिकॉर्ड डेट, जानिए डिटेल

आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) ने गुरुवार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने के फैसले को मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 10 प्रतिशत या 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। IDFC लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 6 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 64.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। IDFC ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हम आपको बताना चाहते हैं कि IDFC लिमिटेड के बोर्ड ने बुधवार 6 अप्रैल 2022 को बैठक की। इस बैठक में 10% या 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया गया और इसे मंजूर किया गया।" कंपनी ने आगे कहा, "अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड ने 20 अप्रैल 2022 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह अंतरिम डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को दिया जाएगा, जिनके नाम 20 अप्रैल 2022 को कारोबार खत्म होते समय कंपनी के मेंबर ऑफ रजिस्टर्स में दर्ज होंगे। यह भी पढ़ें- Paytm के शेयर दे सकते हैं 46% का मुनाफा, मॉर्गन स्टेनली ने दिया नया टारगेट प्राइस, जानिए डिटेल IDFC देश की एक प्रुमख फाइनेंस कंपनी है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट, इनवेस्टमेंट बैंकिंग जैसी अन्य सेवाएं मुहैया कराती है। IDFC लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 17% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 28.20 फीसदा का रिटर्न दिया है। क्या होता है रिकॉर्ड डेट? रिकॉर्ड डेट एक कटऑफ-तारीख होती है, जो यह तय करती है एक खास तारीख पर कंपनी के वास्तव में कितने शेयरधारक हैं। इन्ही शेयरधारकों को कंपनी को डिविडेंड देने के योग्य मानती है। आमतौर पर रिकॉर्ड डेट से करीब दो दिन पहले तक स्टॉक खरीदने वाले निवेशक डिविडेंड के लिए पात्र होते हैं। दो दिन इसलिए क्योंकि शेयर को खरीदने के बाद उसके सेटलमेंट और डीमैट अकाउंट में आने में दो दिन का समय लगता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dEJTNZQ
via

No comments:

Post a Comment