Friday, April 8, 2022

Gainers & Losers: आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद बाजार में दिखी शानदार तेजी, आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई। आज IT को छोड़कर मेटल, FMCG, और एनर्जी शेयर में अच्छी तेजी रही. PSE, ऑटो और बैंक शेयरों में भी मजबूती दिखी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.23 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 59,447.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.80 अंक यानी 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ 17,784.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल Bandhan Bank | CMP: Rs 325 | आज यह शेयर 3 फीसदी भागा। बंधन बैंक लिमिटेड (Bandhan Bank Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को लगभग 4.97 करोड़ शेयरों या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ब्लॉक डील देखने को मिली। हालांकि शेयरों के खरीदारों और विक्रेताओं का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका। बड़े ब्लॉक डील के बाद स्टॉक लगभग 1 प्रतिशत नीचे खुला, लेकिन जल्द ही इसमें रिकवरी देखी गई। इसके बाद बीएसई पर 1 प्रतिशत बढ़कर 318 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। ब्लूमबर्ग ने इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है। सीएनबीसी-आवाज ने बताया था कि एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) द्वारा बल्क डील के जरिये से लगभग 5 करोड़ शेयर बेचने की संभावना है। दिसंबर तिमाही तक एचडीएफसी लिमिटेड की बैंक में 9.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह भी पढ़े-टेलीकॉम के लिए अच्छे क्वार्टर की उम्मीद, मुनाफे और कारोबार में 10% तक ग्रोथ का अनुमान Dr Reddy’s Laboratories | CMP: Rs 4,430 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। MORGAN STANLEY की DR REDDY’S पर कमाई की रणनीति बताते हुए इसमें ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 5202 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Methylprednisolone ब्रांड पर ग्राहकों का मजबूत भरोसा देखने को मिला है। Methylprednisolone में 1 से 1.5 करोड़ डॉलर बिक्री के मौके बनेंगे। Bharat Dynamics | CMP: Rs 715.85 | आज यह शेयर 15 फीसदी की शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने 101 इक्विपमेंट की तीसरी सूची जारी की है। अब स्वदेशी उपकरण घरेलू कंपनियों से खरीदे जाएंगे । नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, हल्के टैंक, एंटी शिप मिसाइल जैसे कई स्वदेशी उपकरण शामिल है। छोटे मानव रहित विमान खरीदे जाएंगे।बता दें कि BDL रक्षा मंत्रालय की निगरानी वाली एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। कंपनी सरफेस टू एयर मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, टोरपीडोस और अलायड डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती है। JSW Steel | CMP: Rs 756.30 | आज यह शेयर 3 फीसदी भागा। कंपनी का तिमाही दर तिमाही आधार पर स्टील उत्पादन 12 फीसदी बढ़ा है जबकि क्रूड स्टील आउटपुट 12% बढ़कर 59.8 लाख टन रहा है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर देखने को मिला। Hester Biosciences | CMP: Rs 2,805 | आज यह शेयर 3 फीसदी भागा है। कंपनी को कोविड दवा मैन्युफैक्चरिंग के लिए BIRAC से 60 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में दिखा। Cholamandalam Investment | CMP: Rs 743.40 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Chola INVESTMENT पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 820 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने सालाना आधार पर 58 प्रतिशत का मजबूत डिस्बर्समेंट दर्ज किया है। कलेक्शन इफिसिएंशी में बढ़ोत्तरी से तिमाही आधार पर एसेट क्वालिटी बेहतर होगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eylSaBw
via

No comments:

Post a Comment