Saturday, April 9, 2022

Covid-19 Vaccine: अब 225 रुपए में लगवा सकते हैं बूस्टर डोज, प्राइवेट अस्पतालों में Covishield और Covaxin की कीमतों में हुआ बदलाव

प्राइवेट अस्पतालों में लगने वाली कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की दामों में कटौती की गई। अब निजी अस्पतालों में Covid-19 वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 225 रुपए होगी। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट (SII) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने सरकार से चर्चा के बाद कीमत कम करने का फैसला किया है। SII के CEO अदार पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद, SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए प्रति खुराक करने का फैसला किया है।" शुक्रवार को, कंपनी ने कहा था कि COVID-19 के खिलाफ उसकी Covishield वैक्सीन की बूस्टर डोज (Precaution Dose) की कीमत 600 रुपए प्रति शॉट होगी। वहीं भारत बायोटेक की कोफाउंडर और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एला ने एक ट्वीट में कहा, "हम सभी वयस्कों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार के परामर्श से, हमने निजी अस्पतालों के लिए COVAXIN की कीमत 1,200 रुपए से 225 रुपए प्रति खुराक करने का निर्णय लिया है। बता दें कि SII और भारत बायोटेक अब तक सरकार को COVID-19 टीकों के प्रमुख सप्लायर रहे हैं। Covid-19 Vaccine Precaution Dose: 18 साल से ज्यादा के लोग अब लगवा सकते हैं बूस्टर डोज, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन और बाकी जरूरी डिटेल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 अप्रैल से प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए Covid-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन या बूस्टर डोज (Booster Dose) उपलब्ध कराए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। मंत्रालय ने कहा 18 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे सभी लोग, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाये नौ महीने हो गए हैं वे बूस्टर डोज भी लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, "यह निर्णय किया गया है कि Covid-19 की प्रीकॉशन डोज प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में होगी।" देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 96 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है, जबकि लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली हैं। मंत्रालय ने बताया कि हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 2.4 करोड़ से ज्यादा प्रीकॉशन डोज भी दी गई हैं। इसके अलावा, 12-14 साल के 45 प्रतिशत लाभार्थियों को पहली खुराक मिली है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hom6T7p
via

No comments:

Post a Comment