Saturday, March 26, 2022

Ukraine War: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फटकार के बाद रूस के रक्षा मंत्री को आया हार्ट अटैक!

Ukraine War: यूक्रेन के मंत्री एंटोन गेराशचेंको ने दावा किया है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergey Shoigu) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ तीखी नोकझोंक के बाद दिल का दौरा पड़ा था, जहां पुतिन ने यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान की 'विफलता' के लिए उन्हें दोषी ठहराया था। यूक्रेन के मंत्री ने दावा किया है कि यही कारण है कि रक्षा मंत्री, जिसे युद्ध का दूसरा मास्टरमाइंड माना जाता है, 11 मार्च के बाद से जनता के सामने नहीं आए। 24 मार्च को, रूसी रक्षा मंत्री को फिर से टेलीविजन पर देखा गया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि फुटेज नया था या पुराना। उनका अचानक गायब होना अफवाहों को बढ़ावा देते है कि क्रेमलिन की तरफ से खार्किव या कीव जैसे प्रमुख यूक्रेनी शहरों पर अभी तक कब्जा नहीं करने के लिए उन्हें दंडित किया गया है। प्रेस मीट में रक्षा मंत्री के ठिकाने के बारे में पूछा Guardian की रिपोर्ट में दावा किया गया कि क्रेमलिन की तरफ से आयोजित डेली प्रेस मीट में इस मुद्दे को उठाया गया था, क्योंकि पत्रकारों ने रक्षा मंत्री के ठिकाने के बारे में पूछा था। रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि यह काफी समझ में आता है कि रक्षा मंत्री विशेष सैन्य अभियान के बीच व्यस्त हैं और यह मीडिया गतिविधियों के लिए बिल्कुल सही समय नहीं है। Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा, 9 मई तक युद्ध खत्म करना चाहता है रूस, जानें क्या है इस दिन का महत्व इसके तुरंत बाद, रक्षा मंत्री को टेलीविजन पर पुतिन के साथ सुरक्षा परिषद के टेलीकान्फ्रेंस की एक क्लिप में देखा गया, जिसमें कहा गया था कि मंत्री ने विशेष सैन्य अभियान में प्रगति की जानकारी दी थी। CNN ने हालिया फुटेज पर संदेह जताते हुए कहा, "शोइगू दूर से यूक्रेन में सैन्य अभियान पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट दे रहा था। प्रसारण फुटेज, जिसके कारण एक लाइव इंटरव्यू को रोक दिया गया था, शोइगु को बोलते हुए नहीं दिखाया, लेकिन उनकी तस्वीर स्क्रीन पर दूसरे वीडियो कॉल प्रतिभागियों के बीच दिखाई दी, जो पुतिन को रिपोर्ट कर रहे थे।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UewL1ur
via

No comments:

Post a Comment