Sunday, March 6, 2022

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बरामद रुपयों पर SBI दे रहा है हर घंटे 7421 रुपये ब्याज

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर DGGI अहमदाबाद ने छापा मारा था। इस छापे में जैन के घर से 197 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। जो कि बैंक में जमा हैं। अब इन रुपयों पर बैंक हर घंटे 7421 रुपये के हिसाब से ब्याज चुका रहा है। जैन पर DGGI का केस चल रहा है। पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के घर से बरामद रुपयों को DGGI ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में जमा कराया था। ये रकम 95 बड़े बक्सों में भर के जमा कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DGGI के वकील ने बताया कि पीयूष जैन के घर से बरामद रुपयों को हमने भारत सरकार के नाम से FD करा दी है। इस FD पर 3.3 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। जिसके मुताबिक, जमा रकम पर हर घंटे के हिसाब से 7421 रुपये ब्याज मिल रही है। पीयूष जैन के घर बरामद रुपयों को केस प्रॉपर्टी माना जाएगा। पीयूष जैन मौजूदा समय में जेल में बंद हैं। ऐसे में पीयूष जैन भले ही अपना कारोबार नहीं कर पा रहे हों, लेकिन उनके घर से बरामद रुपये में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। अब यह अदातल तय करेगी कि बारमद रुपयों और उस पर मिलने वाली ब्याज पर मालिका हक किसके पास रहेगा। वहीं पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन ने अपने पिता की जमानत अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस चली। DGGI की तरफ से जैन की जमानत का विरोध किया गया था। Indian Railway: अब रेलवे स्टेशन में बनवा सकेंगे Aadhaar और PAN कार्ड, जानिए कैसे बता दें कि पीयूष जैन के आदंनपुरी स्थित घर से 177.45 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की थी। वहीं कन्नौज के घर से जांच टीम ने 19 करोड़ रुपए कैश, 23 किलो सोना और 600 लीटर चंदन का तेल जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। कन्नौज से मिले सोने के बिस्किट में विदेशी मार्क था। इसके साथ ही कन्नौज की SBI बैंक के लॉकर से 09 लाख रुपए मिले थे। फिलहाल पीयूष जैन बीते 27 दिसंबर से जेल में है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OsZU24d
via

No comments:

Post a Comment