Wednesday, March 2, 2022

PM Kisan Samman Nidhi: इन लोगों के अकाउंट में नहीं आएंगे 11वीं किश्त के 2,000 रुपये, जानिए क्यों

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देश के किसानों के अकाउंट में सीधे 6,000 सालाना ट्रांसफर करती है। ये पैसे सरकार किसानों को 3 किश्तों में जारी करती है। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं। इसकी अगली किश्त अप्रैल में आएगी। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को लाभ मिल चुका है। आज़़ादी के बाद पहली बार है ऐसा जब किसी सरकार ने किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए हैं। 10वीं किश्त के पैसे जनवरी महीने में आ गए थे। अगर आपके इस योजना में अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं तो आप घर बैठे इस योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको 11वीं किश्त के 2,000 रुपये मिलेंगे या नहीं। ऑनलाइन लिस्ट में नाम कैसे करें चेक सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर इसके होम पेज में Farmer Corner पर क्लिक करें। इसमें आपको Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Beneficiary List पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद Get Report पर क्लिक करना होगा। आपके सामने पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। इसके अलावा आप इन नंबरों पर कॉल करते जानकारी ले सकते हैं। इन नंबरों पर करें कॉल पीएम किसान सम्मान योजना लैंडलाइन नंबर : 011—23381092, 23382401 पीएम किसान सम्मान योजना टॉल प्री नंबर : 18001155266 पीएम किसान योजना हैल्पलाइन नंबर: 155261, 0120-6025109 PM Kisan: इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगी 2000 रुपये कि किश्त, मोदी सरकार ने किया नियमों में बदलाव इन लोगों के अकाउंट में नए आएंगे पैसे अगर परिवार का कोई भी सदस्य जमीन का टैक्स का भुगतान करता है तो इस योजना के तहत आपको लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर आपके पास खुद की खेती करने लायक जमीन नहीं है तो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है। अगर पति-पत्नी में से कोई एक इस योजना का लाभ उठा रहा है तो दूसरे को योजना के तहत बेनिफिट नहीं मिलेगा। सरकारी नौकरी वाले भी पीएम किसान योजना से बाहर हैं। रजिस्टर्ड सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर और इंजीनियर आदि भी इसमें शामिल नहीं हो सकते है। किसी भी सरकारी योजना के तहत 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन मिलने पर आप इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Q1Hiopy
via

No comments:

Post a Comment