Friday, March 18, 2022

Jindal Poly Films में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Brookfield करेगा 2000 करोड़ का निवेश

कनाडा की निवेश फर्म ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट इंक (Brookfield Asset Management Inc.) ने गुरुवार को कहा कि उसने जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड (Jindal Poly Films Ltd. (JPFL) से पैकेजिंग फिल्म कारोबार में 2,000 करोड़ रुपये (लगभग 26.3 करोड़ डॉलर) में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। यह भारत के पैकेजिंग उद्योग में सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी डील्स में से एक है। इस इंडस्ट्री में पिछले कुछ वर्षों में ब्लैकस्टोन (Blackstone), वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) सहित विदेशी निवेशकों ने रुचि दिखाई है। इसके अलावा जेएम फाइनेंशियल पीई (JM Financial PE) और प्रेमजी इन्वेस्ट (Premji Invest) जैसे घरेलू निवेशक भी आकर्षित हुए हैं। ब्रुकफील्ड ने एक बयान में कहा कि ब्रुकफील्ड का विशेष निवेश कार्यक्रम बीएसआई (Brookfield’s Special Investments programme BSI) संस्थागत भागीदारों के साथ एक नई यूनिट में 25% हिस्सेदारी खरीदेगा। इस यूनिट को जिंदल पॉली फिल्म्स अपने पैकेजिंग फिल्म कारोबार के लिए बनाया था। इसी कारोबार से इसको लगभग 85% रेवन्यू प्राप्त होता है। JP Morgan ने भारतीय इक्विटी की रेटिंग घटाकर 'अंडरवेट' की, MSCI EM इंडेक्स के लिए घटाया टारगेट मुंबई में लिस्टेड जिंदल पॉली (Jindal Poly) का नई यूनिट में 75% स्वामित्व बरकरार रहेगा। इसे जेपीएफएल फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (JPFL Films Pvt Ltd) कहा जाएगा। यह अपनी नॉन-वूवेन बिजनेस यूनिट और अन्य कॉर्पोरेट एसेट्स का मालिक भी बना रहेगा। BSI के प्रबंध निदेशक देव संतानी ने कहा "बीएसआई सेक्टर के प्रति संशयवादी (sector agnostic) है और बड़े पैमाने पर निवेश के लिहाज से गैर-नियंत्रण (माइनॉरिटी) वाली कंपनियों में निवेश करता है। यहां हम पूंजी लगा सकते हैं और अग्रणी कंपनियों के लिए एक रणनीतिक भागीदार बन सकते हैं। हम भारत में अपने बीएसआई निवेश को जारी रखने और पसंदीदा भागीदार बनना चाहते हैं।" जेपीएफएल (JPFL) में ब्रुकफील्ड के स्ट्रक्चर्ड इक्विटी निवेश में कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रिफरेंस शेयर्स (compulsory convertible preference shares(CCPS) और नई सहायक कंपनी के इक्विटी शेयर शामिल हैं। ये BSI के निवेश को एक डाउनसाइड सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके अलावा BSI ने एक इन्वेस्टर राइट्स एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। Dealing Rooms Check- इस स्टील स्टॉक में आयेगी 15-20 रुपये की तेजी और शॉर्ट कवरिंग के चलते इस शेयर पर डीलर्स हैं बुलिश ये लेन-देन वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के दौरान पूरा होने की उम्मीद है और कस्टमरी अप्रूवल्स के अधीन है। पैकेजिंग फिल्मों के कारोबार ने मार्च 2021 तक साल भर में 3,473 करोड़ रुपये का रेवन्यू प्राप्त किया था। Brookfield 11 वर्षों से अधिक समय से भारत में काम कर रहा है और वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और रिन्यूएबल एनर्जी में 20.6 अरब डॉलर के एसेट्स का प्रबंधन करता है।      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/f5g1mQA
via

No comments:

Post a Comment