Thursday, March 24, 2022

Gainers & Losers: हल्की गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

24 मार्च यानी आज के कारोबार में भारतीय बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए है। आज भी बाजार में भारी वॉलैटिलिटी देखने को मिली है। कारोबार के अंत सेंसेक्स 89.14 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 57,595.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23 प्वाइंट गिरकर 17,223 पर बंद हुआ है। अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो आज के कारोबार में IT, oil & gas, metal और pharma में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि बैंकिंग स्टॉक 1 फीसदी टूटा। छोटे-मझोले शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते बीएसई मिड कैप और स्म़ॉलकैप इंडेक्स हल्के हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे है। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल Zee Entertainment Enterprises | CMP: Rs 299.30 | आज इस शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा का उछला देखने को मिला है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) के सबसे बड़े शेयरधारक इनवेस्को (Invesco) ने कंपनी के बोर्ड में परिवर्तन (overhaul) की मांग को छोड़ दिया। इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड (Invesco Developing Markets Fund) ने 23 मार्च को कहा कि उसने छह स्वतंत्र निदेशकों (six independent directors) को बोर्ड में शामिल करने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) नहीं बुलाने का फैसला किया। उनका मानना है कि सोनी (Sony) के साथ जी (Zee) का मर्जर बोर्ड की ओवरसाइट को और मजबूत करेगा। Lupin | CMP: Rs 772.20 | आज इस शेयर में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी नेसूचित किया है कि उसको यूएस एफडीए से Sildenafil के Oral Suspension, 10 mg/mL के लिए ANDA अप्रुवल मिल गया है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में जोश देखने को मिला। यह भी पढे- JSPL के शेयर 10 साल के हाई पर, 6 दिनों में 16% भागे, जानिए क्या है वजह Maruti Suzuki | CMP: Rs 7,533 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। कंपनी के बोर्ड ने कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi) को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में Hisashi Takeuchi को 1 अप्रैल से मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। Indraprastha Gas | CMP: Rs 376.50 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर (SCM) बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट कर दी है। नई कीमत आज यानी 24 मार्च से लागू हो गई हैं। IGL ने ग्राहकों को कल मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी। ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी। वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM रुपये से बढ़ाकर 37.61/SCM कर दी गई है। NELCO | CMP: Rs 677.55 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। टाटा समूह की कंपनी नेल्को (Nelco) और ओमनीस्पेस (Omnispace) द्वारा 5G नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN) बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने, डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विसेस के लिए एक रणनीतिक करार किये जाने घोषणा की गई। इसके बाद नेल्को के शेयरों ने गुरुवार 24 मार्च को बीएसई (BSE) पर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया है और अपर सर्किट बैंड में 678.60 रुपये पर बंद हुआ। डिवाइस उपग्रह सेवाएं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Q3ZCaAt
via

No comments:

Post a Comment