Thursday, February 10, 2022

Sukanaya Samridhi Yojna: आपकी बेटी को मिल सकते हैं 65 लाख रुपये, जानिए सरकार की इस योजना का कैसे उठाएं फायदा

Sukanaya Samridhi Yojna: अगर आप भी अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए अभी से निवेश प्लान कर रहे हैं, तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Yojna - SSY) बेहतर विकल्प है। इस योजना की खासियत यह है कि इसमें निवेश करने से आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों से बच जाएंगे। साथ ही इसमें निवेश करने से आपको टैक्स में भी रियायत मिलेगी। सुकन्या समृद्धि योजना में 14 साल तक पैसा निवेश करना होता है। आज हम आपको केंद्र सरकार (Central Government) की ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आपकी बेटी को 65 लाख रुपये मिल सकते हैं। 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है। जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक स्माल सेविंग स्कीम है। जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है। स्माल सेविंग स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। इस अकाउंट में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। सरकार इस निवेश पर सालाना 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देती है। इस योजना को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' स्कीम के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इस स्कीम में कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी। ICICI Bank ने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों पर चार्ज बढ़ाए, अब 1200 रुपये तक पेनाल्टी 416 रुपये रोजाना बचत से ऐसे बनेंगे 65 लाख रुपये अगर आपने साल 2022 में निवेश शुरू किया और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है। अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये निवेश करने होंगे। 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे। साल 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये। बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं पैसा अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक अमाउंट निकाल सकते हैं। कहां खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ITFwzZ6
via

No comments:

Post a Comment