Saturday, February 5, 2022

Patanjali Credit Cards : रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, साथ में ये बेनिफिट भी

Patanjali Credit Cards : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पतंजलि आयुर्वेद लि. (Patanjali Ayurved Limited) ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिड कार्ड लॉन्च किए हैं। ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड NCPI के रूपे प्लेटफॉर्म (RuPay Platform) पर ऑफर किए गए हैं और दो वैरिएंट- PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select में उपलब्ध हैं। मिलेगा 2 फीसदी तक कैशबैक दोनों को-ब्रांडेड कार्ड के साथ ग्राहकों के लिए कई आकर्षक बेनिफिट और खर्च आधारित वेवर उपलब्ध कराए गए हैं। वे रोजमर्रा के पतंजलि प्रोडक्ट्स की खरीद पर कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट्स, इंश्योरेंस कवर आदि कई बेनिफिट्स के साथ आसान क्रेडिट सर्विस की पेशकश करते हैं। कार्डहोल्डर 2,500 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शंस के लिए 2 फीसदी तक कैशबैक का लाभ ले सकते हैं, हालांकि, इसके साथ पतंजलि स्टोर पर प्रति ट्रांजैक्शन 50 रुपये की सीमा जुड़ी हुई है। LIC IPO से पहले कस्टमर्स के लिए लैप्स पॉलिसी शुरू करने का मौका, लेट फी में छूट सहित जानें दूसरी डिटेल्स 300 रिवार्ड प्वाइंट्स का वेलकम बोनस PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select कार्डहोल्डर्स को कार्ड के एक्टीवेशन पर 300 रिवार्ड प्वाइंट्स का वेलकम बोनस मिलेगा। इसके अलावा, कस्टमर्स को कॉमप्लिमेंट्री डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कार्ड मैनेजमेंट के लिए पीएनबी जेनी मोबाइल एप्लीकेशन, एडऑन कार्ड फैसिलिटी मिलेगी। खर्च पर आकर्षक रिवार्ड प्वाइंट्स के साथ कैश एडवांस, ईएमआई और ऑटो डेबिट की सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ में इंश्योरेंस कवर भी प्लेटिनम और सलेक्ट कार्ड एक्सीडेंट डेथ और पूर्ण डिसएबिलिटी पर क्रमशः 2 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देते हैं। प्लेटिनम कार्ड 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये और सलेक्ट कार्ड 50,000 से 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट ऑफर करते हैं। Budget 2022: इन 10 इंफ्रा स्टॉक्स में बने निवेश के मौके, Mutual Funds के भी हैं फेवरेट प्लेटिनम कार्ड पर 500 रुपए का एनुअल चार्ज है, जबकि सलेक्ट कार्ड पर यह चार्ज 750 रुपए है। हालांकि, साल की हर तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड का इस्तेमाल किये जाने की स्थिति में एनुअल फीस माफ कर दी जाएगी। आचार्य बालकृष्ण ने क्या कहा पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “इस पार्टनरशिप के तालमेल से विशेष रूप से टियर 2 और टियर 3 मार्केट्स में यूजर्स के बीच डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। अन्य बेनिफिट्स के अलावा, सबसे अहम फीचर पतंजलि के उत्पादों पर 20-50 दिनों के लिए इंटरेस्ट फ्री खरीद है।”  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QPielNu
via

No comments:

Post a Comment