Sunday, February 6, 2022

Cogent E-Services ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए SEBI में दाखिल किए दस्तावेज, जानें सभी डिटेल

Cogent E-Services IPO: कॉगेंट ई-सर्विसेज लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इनिशियल शेयर सेल में 150 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों की तरफ से 994.68 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी 30 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा प्री-IPO प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। नए इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार और मौजूदा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतो और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईटी असेट्स में निवेश के फाइनेंस के लिए किया जाएगा। LIC IPO: इश्यू जारी करने से पहले LIC ने बोर्ड में 6 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स को नियुक्त किया Cogent एक एंड-टू-एंड कस्टमर एक्सपीरियंस या CX सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो ग्राहकों की बिक्री और वॉयस और नॉन-वॉयस चैनलों, बैक ऑफिस सॉल्यूशंस और परिवर्तनकारी सेवाओं और डिजिटल मार्केटिंग के जरिए विभिन्न कस्टर इंटरैक्शन टचप्वाइंट के साथ ओमनीचैनल सॉल्यूशन देता है। कंपनी के कस्टमर बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं और ई-कॉमर्स सहित 10 से ज्यादा इंडस्ट्री वर्टिकल में विविध हैं। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dTMflX3
via

No comments:

Post a Comment