Sunday, January 9, 2022

आरबीआई के पूर्व गवर्नर Urjit Patel बने एआईआईबी के वाइस प्रेसिडेंट, तीन साल का होगा कार्यकाल

Former RBI Governor Urjit Patel : आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को बीजिंग बेस्ड मल्टीलेटर फंडिंग इंस्टीट्यूशन एआईआईबी (AIIB) का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। रविवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। चीन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा वोटिंग शेयर के साथ भारत एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का एक फाउंडिंग मेंबर रहा है। इसकी अध्यक्षता चीन के वाइस मिनिस्टर फॉर फाइनेंस जिम लीकुन कर रहे हैं। पांच वाइस प्रेसिडेंट में से एक होंगे पटेल 58 वर्षीय पटेल एआईआईबी के पांच वाइस प्रेसिडेंट्स में से एक होंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल है। उनके अगले महीने पद संभालने की संभावना है। एआईआईबी सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि वह वाइस प्रेसिंडेंट डी जे पांडियन की जगल लेंगे, जो फिलहाल साउथ एशिया, पैसिफिक आइसलैंड्स और साउथ-ईस्ट एशिया में एआईआईबी की सॉवरेन और नॉन-सॉवरेन लेंडिंग के इंचार्ज हैं। Dalal Street Week Ahead | अगले हफ्ते ये 10 फैक्टर्स मार्केट के लिए रहेंगे अहम 2018 में दिया था आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा पूर्व में गुजरात के सीफ सेक्रेटरी के रूप में सेवाएं दे चुके पांडियन के इस महीने के अंत में वापस भारत लौटने की संभावना है। पटेल ने 5 सितंबर, 2016 को रघुराम राजन की विदाई के साथ रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 24वें गवर्नर के रूप में पद संभाला था। पटेल ने दिसंबर, 2018 में “व्यक्तिगत वजहों से” इस्तीफा देते हुए कहा था, “मैंने तत्काल प्रभाव से अपने मौजूदा पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।” सितंबर, 2016 में कार्यभार संभालने से पहले वह डिप्टी गवर्नर थे और राजन के अधीन आरबीआई में मॉनिटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट देखते थे और उन्हें “इनफ्लेशन वैरियर” के रूप में जाना जाता था। भारत के लिए क्यों अहम है पटेल की पोस्टिंग पांडियन ने शनिवार को अपने फेयरवेल के दौरान बताया कि एआईआईबी में पटेल की पोस्टिंग महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत अपनी 28 परियोजनाओं के लिए बैंक से 6.7 अरब डॉलर की वित्तीय मदद ले रहा है। एशियाई डेवलपमेंट बैंक (ADB) के साथ एआईआईबी भारत के लिए कोविड-19 टीके खरीदने के लिए भी दो अरब डॉलर के लोन की प्रोसेसिंग कर रहा है। दो अरब डॉलर के इस लोन में से मनीला बेस्ड एडीबी से 1.5 अरब डॉलर का कर्ज मिलने की उम्मीद है, जबकि एआईआईबी 50 करोड़ डॉलर देने पर विचार कर रहा है। एआईआईबी ने हाल में चेन्नई मेट्रो रेल प्रणाली के विस्तार के लिए 35.67 करोड़ डॉलर का लोन दिया था। बैंक ने बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के लिए भी फंडिंग की है। RIL 9.8 करोड़ डॉलर में खरीदेगी न्यूयॉर्क का लग्जरी होटल Mandarin Oriental अपने फेयरवेल इंटरएक्शन में, पांडियन ने विशेषकर भारत में इस धारणा को दूर करने की कोशिश की कि एआईआईबी एक चाइनीज बैंक है। उन्होंने कहा कि बैंक एक मल्टीलेटरल बैंक के रूप में उभरा है और एशिया में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए अग्रणी फाइनेंसर बन रहा है।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3qaPOrY
via

No comments:

Post a Comment