Sunday, January 2, 2022

Omicron के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में नई पाबंदियों का ऐलान, कल से सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा और ब्यूटी पार्लर बंद

कोविड-19 के मामलों में अचानक से तेजी देखकर ममता सरकार ने राज्य में 'मिनी लॉकडाउन' (Lockdown News) लगा दिया है। कोरोना वायरस के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कल यानी 3 जनवरी से सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों, सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर और मनोरंजन पार्कों को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी (HK Dwivedi) ने रविवार को कहा कि निजी और सरकारी कार्यालयों को काम करने की अनुमति होगी, लेकिन ये सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। यह आदेश राज्य के सभी हिस्सों में लागू होगा। हरियाणा में मिनी लॉकडाउन! 12 जनवरी तक के लिए कोरोना का नया गाइडलाइंस जारी, देखिए क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि राज्य में कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। साथ ही सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएंगी। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और शनिवार को संक्रमण के 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 मामले अधिक हैं। अकेले कोलकाता में 2,398 नए मामले सामने आए। राज्य में शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे, जिनमें कोलकाता से 1,954 मामले थे। दिल्ली में 7 महीनों के बाद सामने आए 2,000 से अधिक कोरोना के नए मामले, CM केजरीवाल बोले- डरने की जरूरत नहीं बंगाल में संक्रमण की दर पिछले दिन के 8.46 प्रतिशत से बढ़कर 12.02 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन के दो और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3qEaJTb
via

No comments:

Post a Comment