Monday, January 10, 2022

Omicron in Delhi: दिल्ली में लग जाएगा रेड अलर्ट? बेकाबू ओमीक्रोन के बीच DDMA ने लॉकडाउन लगाने पर कही यह बात

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority -DDMA) ने सोमवार को ऐलान किया है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। हालांकि रेस्टोरेंट में खाने की सुविधा को बंद करने, मेट्रो, ट्रेनों और बसों में बैठने की क्षमता को कम करने जैसे कड़ी पाबंदी लगाने पर विचार किया गया। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.53 पहुंच गई है। DDMA के ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के लेवल चार यानी रेड अलर्ट को लागू करने की शर्त निर्धारित है। अगर पॉजिटिविटी रेट लगातार दो दिनों तक 5 फीसदी से अधिक रहती है, सात दिन में 16000 से अधिक मामले या अस्पतालों में औसतन 3000 ऑक्सिजन बेड्स का लगातार सात दिनों तक भरे रहते हैं तो रेड अलर्ट को लागू किया जाता है। इससे पूरी तरह कर्फ्यू यानी लॉकडाउन, गैर-जरूरी दुकानों, मेट्रो जैसी गतिविधियों पर रोक लग जाएंगी। हालांकि आज की मीटिंग में DDMA की मीटिंग में कड़ी पाबंदी लगाने का फैसला किया है। लेकिन लॉकडाउन नहीं लगाया है। मीटिंग में मौजूदा पाबंदियों को कड़ाई से पालन करने का निर्णय लिया गया है और दिल्ली में कई तरह की पाबंदी लगाने पर चर्चा की गई है। यह फैसला उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में DDMA की मीटिंग के दौरान लिया गया है। इस मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं वो गहन चिंता का विषय है। फिर भी लॉकडाउन लगाने की अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा था कि अगर पॉजिटिविटी 20 फीसदी से अधिक हो जाती है तो पाबंदी का स्तर येलो अलर्ट से रेड अलर्ट तक बढ़ सकता है। बता दें कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 60,733 है। कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15,49,730 हो गई है। अब तक कुल 14,63,837 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 25,160 लोगों की मौत हो चुकी है और पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Fa7QP1
via

No comments:

Post a Comment