Saturday, January 1, 2022

जामिया मिलिया इस्लामिया, ऑक्सफैम इंडिया और IMA समेत लगभग 6,000 संस्थाओं का विदेसी फंड लेने का लाइसेंस हुआ खत्म

दिल्ली के कई शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्रों के अलावा देश के शीर्ष मेडिकल एसोसिएशन सहित 5,789 संगठनों का विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम (FCRA) रजिस्ट्रेशन शनिवार को खत्म हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इन संस्थानों ने अपने FCRA लाइसेंस के रिन्यू के लिए आवेदन नहीं किया था। इसे अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके रेन्यू एप्लीकेशन को भी खारिज कर दिया। विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम (FCRA) से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जिन संगठनों और संस्थानों का FCRA के तहत रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है या वैधता खत्म हो गई है, उनमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी-दिल्ली (IIT-दिल्ली), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय, इंडिया हैबीटेट सेंटर, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन और दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और ऑक्सफैम इंडिया भी केंद्रीय गृह मंत्रालय की लंबी लिस्ट में शामिल है। FCRA के तहत रजिस्ट्रेशन गैर सरकारी संगठनों (NGO) और इसके सहयोगियों की गतिविधियों का रेगुलेट करने वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन शनिवार (1 जनवरी) को खत्म माना गया है। दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन में मामूली गिरावट, नवंबर के 1.31 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.29 लाख करोड़ रुपये पर रहा विदेशी चंदा हासिल करने के लिए किसी भी संगठन और NGO के लिए FCRA रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। शुक्रवार तक 22,762 FCRA-रजिस्टर्ड NGO थे। शनिवार को, यह घटकर 16,829 हो गए, क्योंकि 5,933 NGO ने कामकाज बंद कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि 18,778 संगठनों के FCRA लाइसेंस 29 सितंबर 2020 से 31 दिसंबर 2021 के बीच खत्म हो रहे थे। उनमें से करीब 12,989 संगठनों ने FCRA लाइसेंस रिन्यू के लिए 30 सितंबर 2020 से 31 दिसंबर 2021 के बीच आवेदन दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि 5,789 संगठनों ने FCRA लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं दिया, उनका रजिस्ट्रेशन खत्म समझा जाएगा। उनके अलावा, 179 संगठनों के रिन्यू का आवेदन गृह मंत्रालय की तरफ से विभिन्न कारणों को लेकर रद्द कर दिया गया। जिन संगठनों का FCRA रजिस्ट्रेन खत्म हो गया है, उनमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI), इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन, जो पूरे भारत में एक दर्जन से ज्यादा अस्पताल चलाता है, ट्यूबरकोलोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया, विश्व धर्मायतन, महर्षि आयुर्वेद प्रतिष्ठान, नेशनल फेडरेशन ऑफ फिशरमेन कोऑपरेटिव्स लिमिटेड शामिल हैं। हमदर्द एजुकेशन सोसाइटी, दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क सोसाइटी, भारतीय संस्कृति परिषद, डीएवी कॉलेज ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, गोदरेज मेमोरियल ट्रस्ट, दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, जेएनयू में न्यूक्लियर साइंस सेंटर, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच भी इन संस्थानों या संगठनों में शामिल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3EHiWed
via

No comments:

Post a Comment