Tuesday, January 4, 2022

Elon Musk ने की नए साल की धमाकेदार शुरुआत, Tesla के CEO ने एक दिन में कमाए 3400 करोड़ डॉलर, जानिए कैसे

टेस्ला (tesla) के CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) ने नए साल की शुरुआत शानदार तरीके से की। रिपोर्टों के अनुसार, हाल ही में एक दिन में मस्क की संपत्ति में 33.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। सबसे परोपकारी अरबपति मस्क साल 2022 में भी सबसे अमीर व्यक्ति बनने के दौड़ में शामिल हैं। जैसा कि एलॉन मस्क पिछले साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने, वह अपने प्रतिद्वंदी को ज्यादा अंतर से पछाड़ते हुए उस स्थिति को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के पिछले साल की शुरुआत भी कुछ इसी तरह हुई थी, जब हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स टेस्ला को 100,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का ऑर्डर दिया था, तब उनकी संपत्ति में 36 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के इतिहास में यह एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त थी। मस्क की संपत्ति में यह उछल इसलिए आया, क्योंकि टेस्ला ने घोषणा की कि उसने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके कारण ऑटो निर्माता के स्टॉक में भारी अंतर से बढ़ोतरी हुई और इस तरह संपत्ति के मामले में मस्क ने एक दिन सबसे बड़ी छलांग लगाई। टेस्ला Inc. ने रविवार को रिकॉर्ड त्रैमासिक डिलीवरी की जानकारी दी, जो वॉल स्ट्रीट के अनुमानों से कहीं ज्यादा है। चिप की कमी के कारण चीन का प्रोडक्शन बढ़ा है। फर्जी डिवाइस के नाम पर 12 साल तक निवेशकों को ठगती रही यह CEO, दमदार दिखने के लिए नकली आवाज का करती थी इस्तेमाल यह लगातार छठी तिमाही थी, जब दुनिया के सबसे वैल्यूएबल ऑटो मेकर ने रिकॉर्ड डिलीवरी दर्जल की। सोमवार को शुरुआती कारोबार में टेस्ला के शेयर 10 फीसदी बढ़कर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिन के अंत तक, रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के शेयर बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो गए। उस दिन शेयर 1,199.78 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। अरबपति CEO एलॉन मस्क के नेतृत्व में टेस्ला ने चौथी तिमाही में 308,600 वाहनों की डिलीवरी की, जो विश्लेषकों के 263,026 वाहनों के पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है। टेस्ला की अक्टूबर-दिसंबर डिलीवरी एक साल पहले की तुलना में लगभग 70 प्रतिशत और पिछली तिमाही की रिकॉर्ड डिलीवरी से लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा थी। सोमवार को टेस्ला के शेयरों में उछाल का असर उसके मालिक, सेलिब्रिटी CEO एलॉन मस्क की कुल संपत्ति पर भी पड़ा। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति सोमवार को 35.8 अरब डॉलर बढ़कर 304.2 अरब डॉलर हो गई। यह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की कुल संपत्त से कहीं ज्यादा है। 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप को छूने के अपने रिकॉर्ड के बाद टेस्ला के शेयरों में पिछले नवंबर और दिसंबर की शुरुआत में गिरावट आई थी। यह गिरावट मस्क के अपने शेयर बेचने के कदम से आई थी, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 10 प्रतिशत कर देंगे। फिलहाल टेस्ला के CEO के पास कंपनी की 18 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले साल 3 दिसंबर को Elon Musk ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी के 934,091 शेयर बेचे थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3mWan9h
via

No comments:

Post a Comment