नए साल की छुट्टियों में कम वॉल्यूम के बीच मार्केट 2 फीसदी मजबूत हुआ है, क्योंकि इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स ओमीक्रोन की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 31 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान तेजड़िये हावी हुए। वैल्यू बाइंग और शॉर्ट कवरिंग के चलते सेंटीमेंट में सुधार से 20 दिसंबर के निचले स्तर से बेंचमार्क सूचकांक को 4 फीसदी मजबूती मिली है। सभी सेक्टरों ने इस रैली में भाग लिया, वहीं फार्मा सेक्टर सबसे बड़े गेनर के रूप में सामने आया। इसके बाद ऑटो, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल और एफएमसीजी सूचकांक रहे। अगले ट्रेडिंग सेशन यानी 3 जनवरी को मार्केट दिसंबर के जीएसटी कलेक्शन पर पहली प्रतिक्रिया दे सकता है। जीएसटी कलेक्शन इस महीने 1.29 लाख करोड़ रुपये के साथ लगातार छठे महीने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल संकेतों में कमी और कम वॉल्यूम के चलते बाजार रेंजबाउंड पॉजिटिव रह सकता है। हालांकि पीएमआई, कोविड के मामलों के साथ ही घरेलू संकेतों पर नजर रखनी चाहिए। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, “भले ही पिछले दो हफ्तों से बाजार में रिकवरी दिख रही है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगा कि हम मुश्किल हालात से उबर चुके हैं। हाल में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के चलते कुछ अन्य राज्यों ने बंदिशें लगाई हैं।” सैमको सिक्योरिटीज की येशा शाह ने कहा, “उतार-चढ़ाव के बीच इनवेस्टर्स को शॉर्ट टर्म की जगह लॉन्ग टर्म नजरिया रखना चाहिए और इस क्रम में ही पोजिशन लेनी चाहिए।” हम यहां ऐसे 10 अहम फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस हफ्ते ट्रेडर्स को व्यस्त रखेंगे : ओमीक्रोन कोविड के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के चलते बाजारों उतार-चढ़ाव है। 1 जनवरी को भारत में 22,775 मामले सामने आए, जो 2 अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही केंद्र ने कोविड से संबंधित बंदिशें 31 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और हरियाणा सहित कई राज्यों ने भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए हैं। मार्केट की कोविड के मामलों और नई बंदिशों पर नजर रहेगी। बहुत ‘मंगलमय’ नहीं होगा नववर्ष? 2022 में 20% टूट सकता है निफ्टी ऑटो स्टॉक्स मार्केट वीकेंड में जारी मासिक सेल्स के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। अभी तक डाटा से संकेत मिले हैं कि चिप की कमी की समस्या दूर हो रही है। एक्सकॉर्ट्स की सेल्स में 39 फीसदी कमी आई, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स भी 19 फीसदी घटी है लेकिन कमर्शियल व्हीकल और पैजेंसर व्हीकल की सेल्स बढ़ी है। आयशर मोटर्स की बिक्री कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बिक्री 25.8 फीसदी बढ़ी और उसकी रॉयल एनफील्ड की सेल 7 फीसदी बढ़ी। टाटा मोटर्स ने दिसंबर में अपनी घरेलू बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। कमजोर डॉमेस्टिक ग्रोथ के कारण देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी की सेल्स में सालाना आधार पर 4.4 फीसदी की गिरावट रही, हालांकि उसने दिसंबर में 22,280 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया जो उसका सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट है। इकोनॉमिक डाटा दलाल स्ट्रीट की 3 जनवरी को आने दिसंबर के मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़ों पर नजर रहेगी, जबकि दिसंबर के ही मार्केट कम्पोजिट पीएमआई और सर्विसेज पीएमआई डाटा दो दिन बाद जारी होंगे। अक्टूबर में भारत के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में लगाता पांचवें महीने में बढ़त दर्ज की गई थी। वहीं नवंबर में सर्विसेज पीएमआई में कमी रही थी, हालांकि यह बाजार के अनुमान से ज्यादा था। एफआईआई, डीआईआई फ्लो एफआईआई नेट सेलर बने हुए हैं, हालांकि बिकवाली की रफ्तार सुस्त पड़ी है। ऐसा संभवतः दुनिया भर में नए साल के छुट्टियों के सीजन की वजह से हैं। 2021 के आखिरी हफ्ते में उन्होंने कुल 2,217 करोड़ रुपये की बिकवाली की। हालांकि डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (डीआईआई) की तरफ से सपोर्ट जारी रहा और उन्होंने हफ्ते के दौरान 4,273 करोड़ रुपये की खरीदारी की। दिसंबर में उन्होंने कुल 31,231 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जो 2021 में सबसे ज्यादा मासिक खरीदारी रही। 2021 में एफआईआई कुल 91,600 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं, हालांकि डीआईआई ने 94,800 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। टॉप 10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू 1.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, TCS और HDFC सबसे बड़ी गेनर एफओएमसी मिनट ग्लोबल इनवेस्टर्स की दिसंबर की बैठक के एफओएमसी मिनट्स से जुड़े संकेतों पर नजर रहेगी, जो 6 जनवरी को जारी होंगे। सैमको सिक्योरिटीज की शाह ने कहा, “भारतीय बाजारों में ग्लोबल मार्केट की तर्ज पर हलचल दिख सकती है, क्योंकि इनवेस्टर्स फेड के एक्शन प्लान के बीच संकेतों को पढ़ने की कोशिश कर सकते हैं।” टेक्निकल व्यू टेक्निकली, निफ्टी ने ताकत दिखाई है, डेली और वीकली चार्ट पर बुलिश वीकली कैंडिल बने हैं, क्योंकि 31 दिसंबर को इसमें 0.87 फीसदी की मजबूती और सप्ताह के दौरान 2 फीसदी मजबूती दर्ज की गई। इससे शॉर्ट टर्म में तेज के संकेत मिल रहे हैं। एक्सपर्ट फिलहाल इंडेक्स के लिए 17,400-17,500 पर, उसके बाद 17,640 पर अहम रेजिस्टैंस देखते हैं। इससे पार निकलने पर मंदी का सेटअप खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि 17,150 का 20 डे मूविंग एवरेज एक मजबूत सपोर्ट का काम करेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा, “डेली चार्ट पल एक लॉग बुल कैंडिल बना है, जिससे 17,250 के स्तरों पर डाउन स्लोपिंग ट्रेंड लाइन की बाधा के ऊपर की तरफ ब्रेकआउट के संकेत मिलते हैं। यह एक पॉजिटिव संकेत है और शॉर्ट टर्म में तेजी की उम्मीद की जा सकती है।” उन्होंने कहा, 17,640 से ऊपर तेजी से मंदी का सेटअप खत्म हो सकता और डेली व वीकली टाइमफ्रेम चार्ट पर ज्यादा अपसाइड देखने को मिल सकती है। 17,260 के लेवल पर तत्काल सपोर्ट है। एफएंडओ क्यूज जनवरी सीरीज की शुरुआत में, 18,000 स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखे गए थे, उसके बाद 17,500 और 17,700 के स्ट्राइक पर थे। कॉल रिराइटिंग 18,000 स्ट्राइक के थे, उसके बाद 17,700 और 17,800 स्ट्राइक के देखे गए थे। अधिकदम पुट ओपन इंटरेस्ट 17,300 स्ट्राइक पर था, जिसके बाद 17,200 और 17,000 स्ट्राइक्स के थे। पुट राइटिंग 17,300 के थे, उसके बाद 17,100 और 17,000 स्ट्राइक के थे। एक्सपर्ट्स ने कहा कि वीकली ऑप्शन डाटा से संकेत मिलते हैं कि निकट भविष्य में निफ्टी 17,000-17,700 पर ट्रेड कर सकता है, वहीं उतार-चढ़ाव खत्म होने से मार्केट में गिरावट सीमित हो सकती है। उतार-चढ़ाव के मोर्चे पर, इंडिया विक्स लगभग 16 के स्तर पर बना हुई है, जो साप्ताहिक आधार पर 16.14 की तुलना में 16.22 पर बंद हो रहा है। बैंक निफ्टी सप्ताह के दौरान बैंक निफ्टी मजबूत रहा, जो 1.79 फीसदी बढ़कर 35,481.70 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली के साथ ही वीकली चार्ट पर बुलिस कैंडिल बनाया है, जिससे निकट भविष्य में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगर मजबूती जारी रही तो निफ्टी फिर से 17,500 के ऊपर जा सकता है। मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपारिया ने कहा, “इसने डेली स्केल पर एक बुलिश कैंडिल बनाया है और पिछले दो सप्ताह के निचले स्तर से उबर गया है। अब इसे 36,600 की तरफ बढ़ने के लिए 35,500 का स्तर होल्ड करना है, वहीं 35,250 से 35,000 के स्तरों पर सपोर्ट देखा जा सकता है।” कॉरपोरेट एक्शन 4 जनवरी को क्वांटम डिजिटल विजन (इंडिया) लि. की ईजीएम होगी 5 जनवरी को जॉनसन फार्मकेयर का स्टॉक स्प्लिट और मंगलम टिम्बर प्रोडक्ट्स लि. का अमलगमेशन होगा। इसके अलावा 6 जनवरी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का एंटरिम डिविडेंड जारी होगा, 7 जनवरी को इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज के बोनस इश्यू की डेट है। डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल पर इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के विचार और निवेश के टिप्स उनके अपने हैं, वेबसाइट या उसके मैनेजमेंट के नहीं। मनीकंट्रोल अपने यूजर्स को निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से संपर्क करने की सलाह देते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3FMILuB
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment