Tuesday, January 4, 2022

BSNL ने किया नया धमाका, 90 दिन की फ्री वैलिडिटी, देखिए पूरे प्लान की खासियत

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited -BSNL) ने अपने प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ टोटल 90 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी देने की घोषणा की है। इतना ही इस 2,399 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 3GB डेटा भी मिलता है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की थी। जो अब बढ़कर 455 दिन हो जाएगी। यानी अब यह 12 महीने की जगह 15 महीने तक चलेगा। कंपनी ने BSNL हरियाणा के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। पहले इस प्लान में 60 दिन की एडिशनल वैलिडिटी वाले ऑफर के साथ कुल 425 दिन की वैलिडिटी दी जा रही थी। हालांकि इस प्लान को BSNL हरियाणा सर्कल ने लॉमच किया है। हो सकता है कि यह प्लान सभी सर्कल में मौजूद ना हो। ये लेटेस्ट प्रमोशनल ऑफर 15 जनवरी तक वैलिडि है। BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान के दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल एंड STD वॉयस कॉलिंग और रोज 3GB डेटा दिया जाता है। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को BSNL ट्यून्स का भी एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा Eros Now का कंटेंट भी ग्राहकों को इस प्लान के साथ ऑफर किया जाता है। Start New Year Celebrations with BSNL Hot Offers.... pic.twitter.com/kPARUJ44XF — BSNL_Haryana (@BSNL_HR) January 1, 2022 BSNL का 1499 रुपये का प्लान अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान को ढूंढ रहे हैं तो BSNL 1499 रुपये का भी प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। यानी आप सालभर रिचार्ज की टेंशन से फ्री रहेंगे। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 24 GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3Hxlk9h
via

No comments:

Post a Comment