Sunday, January 2, 2022

भारतीयों को सस्ते और आसान वीजा की पेशकश कर सकता ब्रिटेन, आव्रजन नियमों में ढील देने की बना रहा योजना

भारत के साथ व्यापार करार के लिए ब्रिटेन (UK) भारतीय पर्यटकों, छात्रों और पेशेवरों के लिए आव्रजन नियमों में ढील देने की योजना बना रहा है। इसके तहत ब्रिटेन भारतीयों को सस्ते और सुगम या आसान वीजा की पेशकश कर सकता है। ब्रिटेन के नए फैसले के बाद हजारों भारतीय नागरिकों के लिए वहां रहना और काम करना आसान हो जाएगा। ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मेरी ट्रेवेलियन (Anne-Marie Trevelyan) के इस महीने भारत की यात्रा पर जाने की उम्मीद है। उसी समय दोनों देशों के बीच प्रस्तावित भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर औपचारिक बातचीत शुरू होने की संभावना है। काफी समय से मांग कर रहा है भारत ‘द टाइम्स’ अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेवेलियन की इस यात्रा के दौरान भारतीयों के लिए आव्रजन नियमों में ढील देने की संभावना को खोलने की उम्मीद है। बता दें कि यह काफी समय से भारत की एक प्रमुख मांग रही है। ट्रेवेलियन को इस मामले में विदेश मंत्री लिज़ ट्रस का समर्थन हासिल है। ट्रस ने चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को सरकार के एजेंडा में शीर्ष पर रखा है। Major Dhyan Chand Sports University: पीएम मोदी ने मेरठ में किया यूपी के पहले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, जानिए इसकी खासियत हालांकि, खबरों में कहा गया है कि गृह मंत्री प्रीति पटेल इस कदम का विरोध कर रही हैं। पिछले साल मई में पटेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक बेस्पोक और पारस्परिक प्रवासन और गतिशीलता भागीदारी (एमएमपी) पर सिग्नेचर किए थे। इसके तहत दोनों देशों के लगभग 3,000 छात्रों और पेशेवरों को एक-दूसरे के यहां एक साल के कार्य अनुभव का लाभ मिल सकेगा। क्या होगा फायदा एमएमपी के तहत दोनों पक्ष नई सिस्टम को लागू करने के लिए अप्रैल, 2022 की समयसीमा की दिशा में काम करने पर सहमत हुए हैं। लंदन में उच्चायोग और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में इसपर काम चल रहा है। हालांकि, आगे की आव्रजन योजनाओं के तहत एक ऐसे विकल्प पर विचार किया जा रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया के साथ ब्रिटेन के एफटीए का हिस्सा है। इसके तहत युवा भारतीयों को ब्रिटेन में तीन साल के लिए काम करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा एक अन्य विकल्प विद्यार्थियों के लिए वीजा शुल्क में कटौती का भी है। साथ ही कार्य और पर्यटन वीजा शुल्क में कटौती की जा सकती है। अभी किसी भारतीय के लिए कार्य वीजा की लागत 1,400 पाउंड और छात्रों तथा पर्यटकों के लिए 348 पाउंड बैठती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3mJQxOD
via

No comments:

Post a Comment