Kia Carens Booking: भारत में Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। जबकि इसकी प्राइस की कीमत फरवरी-मार्च के आसपास ऐलान होने की उम्मीद है। Carens भारत में किआ का चौथा प्रोडक्ट होगा। बता दें कि दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी KIA ने हाल ही में अपनी नई कार Kia Carens को ग्लोबली पेश किया है। सेल्टोस (Seltos), सॉनेट (Sonet) और कार्निवल (Carnival) के बाद यह भारतीय बाजार में कंपनी की चौथी कार है। Kia की इन सभी कारों ने अपने-अपने सेगमेंट में कंपनी के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 2022 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है। फीचर्स Kia Carens का एक्सटीरियर शानदार है. कार के फ्रंट फेस में हेडलैम्प्स के लिए वर्टिकली स्प्लिट आर्किटेक्चर है। टाइगर-नोज ग्रिल स्लिम है। टेलगेट पर किआ लोगो अन्य मॉडलों के मुकाबले बड़ा है। इसमें DRL, स्पोर्टी बंपर और डुअल-टोन अलॉय व्हील भी है। पीछे की तरफ, इसमें LED टेललाइट्स के साथ बूट की पूरी लंबाई के साथ LED स्ट्रिप दिया गया है। Fasten your seatbelt for an exceptional space-age experience that belongs to a different world. Get ready to meet the all-new Kia Carens, booking starts 14th Jan’22. #KiaCarens #TheNextFromKia #FromADifferentWorld#MovementThatInspires — Kia India (@KiaInd) December 30, 2021 कंपनी का दावा है कि इसमें 6 एयरबैग, ABS और ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे और यह अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/32Eb4NI
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
The scandal erupted this week when Khan said that 262 pilots working for the national carrier, Pakistan International Airlines, and three pr...
No comments:
Post a Comment