Thursday, December 30, 2021

Gold Rate in 2022 : नए साल में मोटी कमाई कराएगा सोना, 55 हजार तक जा सकते हैं भाव

Gold Rate in 2022 : नए साल यानी 2022 में सोना रिटर्न के लिहाज से इनवेस्टर्स के लिए शानदार रह सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के डर, इनफ्लेशन की चिंताओं और मजबूत यूएस डॉलर के दम पर 2022 में सोने की कीमतें 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर जा सकती हैं। 2021 की दूसरी छमाही में पीली धातु में खासी कमजोरी दर्ज की गई थी। आल टाइम हाई से 14 फीसदी नीचे है सोना 2020 में अच्छी तेजी के दम पर एमसीएक्स पर सोने ने रिकॉर्ड 56,200 रुपये का स्तर छूआ था और इस साल अगस्त में कीमतें 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थीं। कुल मिलाकर यह अपने ऑल टाइम हाई से 14 फीसदी और जनवरी, 2021 के स्तरों से 4 फीसदी कमजोर है। सोने को लेकर सुधर सकता है सेंटीमेंट कॉमट्रेंड्ज के कोफाउंडर और सीईओ गणासेखर त्यागराजन ने कहा कि इस साल सोने के कमजोर प्रदर्शन की मुख्य वजह इक्विटी मार्केट्स में लिक्विडिटी की अधिकता रही। त्यागराजन ने कहा, “ओमीक्रोन वैरिएंट के तेजी से फैलने की आशंकाओं के बीच कई यूरोपीय देशों में नए साल की छुट्टियों में कोविड की बंदिशों की आशंकाएं बढ़ गई हैं। यूएस के हेल्थ अधिकारियों ने अमेरिकी नागरिकों से बूस्टर डोज लेने, मास्क पहनने और विंटर हॉलिडेज के दौरान यात्रा करते समय सतर्क रहने का अनुरोध किया है।” उनके मुताबिक, रेट्स पर सख्ती से अमेरिकी डॉलर दूसरी करंसीज की तुलना में आकर्षक हो जाएगा। Binance Coin BNB : इस क्रिप्टोकरंसी ने 2021 में दिया 1,300% रिटर्न, बिटकॉइन और ईथर को छोड़ा पीछे 29 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1,791 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि भारत में एमसीएक्स पर सोना 47,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। त्यागराजन ने कहा, स्टॉक मार्केट में गिरावट और गोल्ड की इनफ्लेशन हेज की स्थिति से इसे नीचे की तरफ खासा सपोर्ट हासिल है। साथ ही, अगर किसी तरह की जिओ-पॉलिटिकल टेंशन होती है तो इसको लेकर सेंटीमेंट में सुधार हो सकता है। 2022 की दूसरी छमाही में आएगी तेजी त्यागराजन ने कहा, “हम 2022 की पहली छमाही में कीमतें 1700-1900 डॉलर प्रति औंस की रेंज में रहने की उम्मीद करते हैं और इसके दूसरी छमाही में 2,000 डॉलर का स्तर पार करने की उम्मीद करते हैं। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर हम कीमतें 45,000-50,000 की रेंज में रहने और 2022 की दूसरी छमाही में 55,000 का स्तर पार कर सकता है।” 2021 में इन 10 सेक्टरों पर रही Mutual Funds की नजर, क्या आपने भी किया हैं इनमें निवेश? यूएस इनफ्लेशन और रियल बॉन्ड यील्ड्स का दिखेगा असर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल कहा कि यूएस इनफ्लेशन और रियल बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ने से अभी भी सोने में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा, लॉन्ग टर्म ट्रेंड की बात करें तो 2022 में इसे 1,970 डॉलर पर कुछ रेजिस्टैंस है। उन्होंने कहा, “एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर्स को 49,200 रुपये पर शॉर्ट टर्म रेजिस्टैंस है और 45,000 पर सपोर्ट है। वहीं अगले साल हम इसके 51,800 रुपये तक जाने की उम्मीद करते हैं और 42,500 रुपये पर सपोर्ट देखते हैं।”

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3pERCsX
via

No comments:

Post a Comment